प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म

By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:50 IST2020-12-30T20:50:11+5:302020-12-30T20:50:11+5:30

The film is going to be made on the life of famous musician Dutta Naik | प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म

प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म

मुंबई, 30 दिसंबर प्रसिद्ध संगीतकार दत्ता नाइक के जीवन को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। यूडली फिल्म्स उनके जीवन पर आधारित बायोपिक "एन दत्ता: द अनटोल्ड स्टोरी" बनाने जा रहा है। निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की।

नाइक की पुण्यतिथि पर उनके बेटे रूप नाइक ने इसकी घोषणा की, जो सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म प्रभाग, यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

दत्ता नाइक के नाम से भी जाने जाने वाले एन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत दिग्गज संगीत निर्देशक एसडी बर्मन के सहायक के रूप में की थी।

नाइक को पहला ब्रेक 1951 में आई पंजाबी फिल्म "बालो" में मिला और उन्होंने हिंदी सिनेमा में पहली बार राज खोसला द्वारा निर्देशित "मिलाप" (1955) के लिए काम किया था। उन्होंने "मरीन ड्राइव", "हम पंछी एक डाल के", "धूल का फूल", "धर्मपुत्र" और कई अन्य फिल्मों के लिए संगीत रचना की।

नाइक ने प्रसिद्ध कवि-गीतकार साहिर लुधियानवी के साथ भी काम किया था ।

रूप नाइक ने कहा कि उनके पिता की कहानी अनसुनी रह गई है और वह नहीं चाहते कि उनकी निजी और संगीत विरासत अनभिज्ञ रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The film is going to be made on the life of famous musician Dutta Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे