पर्यावरण समिति ने सड़कों की यांत्रिक रूप से सफाई के प्रति ‘लापरवाही’ पर नगर निगमों की खिंचाई की

By भाषा | Updated: January 5, 2021 01:50 IST2021-01-05T01:50:01+5:302021-01-05T01:50:01+5:30

The Environment Committee pulled up municipal corporations for 'negligence' on mechanically cleaning roads | पर्यावरण समिति ने सड़कों की यांत्रिक रूप से सफाई के प्रति ‘लापरवाही’ पर नगर निगमों की खिंचाई की

पर्यावरण समिति ने सड़कों की यांत्रिक रूप से सफाई के प्रति ‘लापरवाही’ पर नगर निगमों की खिंचाई की

नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने सोमवार को भाजपा शासित नगर निगमों की उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों की यांत्रिक रूप से सफाई के प्रति ‘‘लापरवाही’’ बरतने को लेकर खिंचाई की।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी की अगुवाई वाली समिति के सामने तीनों निगमों के आयुक्त पेश हुए।

समिति के बयान के अनुसार आतिशी ने कहा, ‘‘ यह स्तब्ध कर देने वाली बात है कि दिल्ली के निगम आयुक्तों के पास उनके क्षेत्रााधिकार की उन सडक़ों की लंबाई की कोई जानकारी नहीं है जिनकी यांत्रिक रूप से सफाई होनी है। वे कैसे धूलमुक्त दिल्ली सुनश्चित करेंगे?’’

आतिशी ने ट्वीट किया, ‘‘ पर्यावरण समिति ने दिल्ली में बढ़ते धूल के स्तर एवं वायु प्रदूषण को लेकर एमसीडी आयुक्तों को बुलाया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि यांत्रिक तरीके से सफाई क्यों नहीं करायी जा रही? तीनों एमसीडी की लापरवाही स्तब्ध करने वाली है।’’

इस पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति हर दूसरे दिन कोई नया मुद्दा उठाकर भाजपा शासित निगमों के खिलाफ ‘‘छुपा हुआ राजनीतिक एजेंडा’’ चला रही है।

कपूर ने कहा, ‘‘यदि आतिशी वाकई धूल प्रदूषण से चिंतिंत हैं तो वह दिल्ली सरकार से पर्यावरण अधिभार के तहत वसूली गयी धनराशि नगर निकायों को देने को क्यों नहीं कहती हैं ताकि यांत्रिक सफाई हो। वैसे भाजपा स्वच्छ पर्यावरण के लिए कटिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Environment Committee pulled up municipal corporations for 'negligence' on mechanically cleaning roads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे