खेत में कम कर रही महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिरा, मौत

By भाषा | Updated: July 10, 2021 19:34 IST2021-07-10T19:34:17+5:302021-07-10T19:34:17+5:30

The electric pole fell on the woman who was working in the field, died | खेत में कम कर रही महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिरा, मौत

खेत में कम कर रही महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिरा, मौत

::आखिरी पैरा हटाते हुये रिपीट ::

जींद, 10 जुलाई हरियाणा के जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव खातला में खेत में काम कर रही एक महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिर जाने की घटना में उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान माया देवी के रूप में की गयी है। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की नाकामी के कारण यह खंभा गिरा है और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कारर्रवाई करने की मांग की ।

इस बीच परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर जींद पानीपत सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया ।

इसके अलावा महिला के पति सतबीर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया, हालांकि, ग्रामीणों ने मामले में बिजली विभाग के जेई रमेश कुमार तथा लाईनमैन सुरजीत कुमार को नामजद किये जाने की मांग की ।

पुलिस उपाधीक्षक धर्मबीर सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चार घंटे के बाद जाम खोला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The electric pole fell on the woman who was working in the field, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे