चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से ममता के चोटिल होने की घटना पर और जानकारी देने को कहा

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:47 IST2021-03-12T22:47:16+5:302021-03-12T22:47:16+5:30

The Election Commission asked the Chief Secretary to give more information on the incident of Mamta's injury. | चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से ममता के चोटिल होने की घटना पर और जानकारी देने को कहा

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से ममता के चोटिल होने की घटना पर और जानकारी देने को कहा

नयी दिल्ली, 12 मार्च पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के संबंध में चुनाव आयोग को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी लेकिन आयोग ने उनसे शनिवार शाम तक और ब्योरा देने को कहा है। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के कारण बनर्जी गिर गयी थीं जिससे उनके बायें पैर और कमर में चोट आ गयी थी।

घटना के बाद चुनाव आयेाग ने मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट देने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि आयोग ने रिपोर्ट में ओर ज्यादा विवरण मुहैया कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से शनिवार शाम तक जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है।

चूंकि दोनों पर्यवेक्षक शुक्रवार को यात्रा पर थे इसलिए उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए शनिवार शाम तक का वक्त देने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission asked the Chief Secretary to give more information on the incident of Mamta's injury.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे