लाइव न्यूज़ :

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ जानलेवा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 27, 2022 18:14 IST

गुलशन यादव पर हुए हमले के बाद प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने इस हमले के लिए राजा भैया के समर्थकों को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि राजा भैया के इशारे पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को डराने के लिए उनके समर्थकों ने फायरिंग की है।

Open in App
ठळक मुद्देसपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जानलेवा हमला हुआदर्जनों हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले पर ईंट-पत्थरों से हमला कियामौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लाठियों से खदेड़ कर दोनों पक्षों को अलग किया

प्रतापगढ़: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर कुंडा में जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब सपा प्रत्याशी गुलशन यादव कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

पांचवे चरण के मतदान के दौरान कुंडा से राजा भैया खिलाफ ताल ठोंक रहे सपा के गुलशन यादव की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब उनके काफिले पर हमलावरों ने कथित तौर पर फायरिंग की।

गुलशन यादव पर हुए हमले के बाद प्रतापगढ़समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने इस हमले के लिए राजा भैया के समर्थकों को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि राजा भैया के इशारे पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को डराने के लिए उनके समर्थकों ने फायरिंग की है।

जानकारी के मुताबिक सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जा रहे थे। तभी मतदान स्थल से कुछ फासले पर दर्जनों हमलावरों ने उनके काफिले पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जिसके कारण काफिले में चल रही तीन गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गये।

पथराव के बाद हमलावरों और गुलशन यादव के समर्थकों के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच मौके पर फौरन पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही। पुलिस ने किसी तरह लाठियों से खदेड़ कर दोनों पक्षों को अलग किया और किसी तरह गुलशन यादव के काफिले को उस हमले से दूर निकाला।

मतदान स्थल के पास सपा प्रत्याशी पर हुए इस हमले की खबर सुनकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि झगड़े के कारण मची अफरातफरी की वजह से करीब आधे घंटे तक बूथ पर मतदान कार्य बाधित रहा।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र लिया गया है और दोषियों के पहचान की कोशिश की जा रही है। हमले के संबंध में जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

इस संबंध जनसत्ता पार्टी की ओर से कुंडा से चुनाव लड़ रहे राजा भैया से प्रतिक्रया लेने की कोशिश की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया था। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह)प्रतापगढ़समाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक