दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया; पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:30 IST2021-10-17T22:30:03+5:302021-10-17T22:30:03+5:30

The couple consumed a poisonous substance; Husband's death, wife's condition critical | दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया; पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया; पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

सहारनपुर, 17 अक्टूबर जिले में थाना सदर बाजार के अन्तर्गत एक दंपती ने रविवार को कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर है।

दोनों का विवाह चार साल पहले ही हुआ था और उनकी ढाई साल की एक बेटी है।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सदर बाजार के अन्तर्गत गोविंद नगर में रहने वाले किराना व्यापारी पारुल कक्कड (32) और उनकी पत्नी वंशिका (30) ने किसी बात पर आपस में कहासुनी हो जाने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे दंपती की हालत बिगड़ गई।

शर्मा के अनुसार कारोबारी के परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पारुल को मृत घोषित कर दिया। वंशिका की गम्भीर हालत को देखते हुए परिजन उसे दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद था जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया। वंशिका अभी होश में नही है। उसके होश में आने पर स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The couple consumed a poisonous substance; Husband's death, wife's condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे