देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 7, 2021 00:10 IST2021-04-07T00:10:59+5:302021-04-07T00:10:59+5:30

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए
नयी दिल्ली, छह अप्रैल विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त कोविड-19 के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 1.07 लाख से अधिक नये मामले सामने आए, जो भारत में महामारी फैलने की शुरुआत होने से लेकर अब तक की प्रतिदिन की सर्वाधिक संख्या है।
देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने कहा है कि इसका कारण लोगों द्वारा बरती जा रही है असावधानी और लापरवाही है।
देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 1.07 लाख से अधिक मामले सामने आए।
गौरतलब है कि देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नये मामले सामने आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।