आंध्र प्रदेश में टीका लगवाने वाली दंत चिकित्सक की हालत नाजुक
By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:46 IST2021-01-27T16:46:27+5:302021-01-27T16:46:27+5:30

आंध्र प्रदेश में टीका लगवाने वाली दंत चिकित्सक की हालत नाजुक
ओंगोल (आंध्र प्रदेश) 27 जनवरी आंध्र प्रदेश में एक महिला दंत चिकित्सक के कोविड-19 का टीका लगवाने के कुछ दिन बाद बीमार होने का मामला सामने आया है। महिला की हालत नाजुक है और उसका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि महिला के बीमार होने का उसे टीका लगाए जाने से कोई ताल्लुक नहीं है।
प्रकाशम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) पी. रत्नावली ने बताया कि दंत चिकित्सक धना लक्ष्मी ने सरकारी अस्पताल में जब टीका लगवाया था तब उसके मूत्रमार्ग और यकृत में संक्रमण था।
उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद दंत चिकित्सक ने बुखार होने की शिकायत की और उसके लिए कुछ दवाइयां भी लीं।
डीएमएचओ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को रक्तचाप गिरने और बुखार बढ़ने के बाद, उन्हें चेन्नई के ‘अपोलो अस्पताल’ में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि चेन्नई में भर्ती कराने से पहले एक स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनके गुर्दे और यकृत में संक्रमण होने की बात पता चली थी। उनके स्वास्थ्य को टीके लगने से नहीं जोड़ा जा सकता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।