कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को केंद्र सरकार देगी आर्थिक सहायता

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:59 IST2021-02-15T20:59:50+5:302021-02-15T20:59:50+5:30

The central government will provide financial assistance to the families of journalists who lost their lives from Corona | कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को केंद्र सरकार देगी आर्थिक सहायता

कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को केंद्र सरकार देगी आर्थिक सहायता

नयी दिल्ली, 15 फरवरी केंद्र सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले 39 पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के पत्रकार कल्याण समिति के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण समिति की आज हुई एक बैठक में फैसला लिया कि 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

समिति की बैठक के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए पत्रकार कल्याण कोष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है।

देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

बैठक में शामिल पत्रकारों के प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने देश के सभी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा संबंधी योजना शुरु करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाये जाने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The central government will provide financial assistance to the families of journalists who lost their lives from Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे