केंद्र सरकार को अभी दिल्ली के लोगों के लिए 250 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने हैंः आप
By भाषा | Updated: November 18, 2020 22:05 IST2020-11-18T22:05:30+5:302020-11-18T22:05:30+5:30

केंद्र सरकार को अभी दिल्ली के लोगों के लिए 250 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने हैंः आप
नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि वादे के अनुरूप केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों के लिए अबतक 250 आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं कराए हैं।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों के पास अपना प्रचार करने के लिए पोस्टर लगाने का समय है, लेकिन आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने के दिल्ली सरकार के आग्रह का अनुपालन नहीं करा सके हैं।
उन्होंने कहा, " केंद्र सरकार को दिल्ली के नागरिकों के लिए अभी 250 आईसीयू बेड मुहैया कराने हैं। आपके पास पोस्टर लगाने के लिए काफी समय है लेकिन आपने जो वादा हमसे किया है कि कृपया उसे पूरा कीजिए।"
भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं।
उन्होंने कहा, " हम उन्हें गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराकर खुश हैं, लेकिन यह (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ और (हरियाणा के मुख्यमंत्री) मनोहर लाल खट्टर की पूर्ण नाकामी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।