उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कब्र से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:06 IST2021-10-02T19:06:07+5:302021-10-02T19:06:07+5:30

The body was sent for post-mortem after taking it out of the grave in Saharanpur, Uttar Pradesh. | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कब्र से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कब्र से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

सहारनपुर, दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन माह बाद कब्र से एक शव को निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि करीब तीन महीने पहले गंगोह के रहने वाले शादाब उर्फ बादशाह का शव मोहल्ले के पास ही एक बंद पड़ी राइस मिल से बरामद हुआ था ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया । शर्मा ने बताया कि मृतक शादाब के पिता मशकूर इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और वह लगातार शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग कर रहे थे ।

शर्मा ने बताया कि आज पुलिस क्षेत्राधिकारी रिजवान अहमद और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शादाब के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body was sent for post-mortem after taking it out of the grave in Saharanpur, Uttar Pradesh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे