हत्‍या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला

By भाषा | Updated: February 9, 2021 14:56 IST2021-02-09T14:56:10+5:302021-02-09T14:56:10+5:30

The body of the murder accused was found hanging from the tree | हत्‍या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला

हत्‍या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला

संभल (उप्र), नौ फरवरी संभल जिले के गुन्‍नौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक गांव में हत्‍या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गुन्‍नौर के केल गांव में आज सुबह एक पेड़ से रामवीर (45) का शव लटका मिला और उसके पास से पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि जांच से पता चला कि छह फरवरी को इस्‍लामनगर थाना क्षेत्र के मौजुद़दीनगर ढकनगला में चाकुओं से गोद कर जय सिंह उर्फ सखी नामक एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मामले में रामवीर को नामित किया गया था और वह घटना के बाद फरार हो गया था।

मिश्रा ने बताया कि रामवीर केल गांव में अपनी बेटी के साथ रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि रामवीर के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the murder accused was found hanging from the tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे