दिल्ली के द्वारका में घरेलू सहायिका का शव फंदे से लटका मिला

By भाषा | Updated: January 11, 2021 01:26 IST2021-01-11T01:26:30+5:302021-01-11T01:26:30+5:30

The body of a domestic help was found hanging in Dwarka, Delhi | दिल्ली के द्वारका में घरेलू सहायिका का शव फंदे से लटका मिला

दिल्ली के द्वारका में घरेलू सहायिका का शव फंदे से लटका मिला

नयी दिल्ली, 10 जनवरी द्वारका के सेक्टर-19 में 19 वर्षीय एक घरेलू सहायिका का शव एक फ्लैट में फंदे से लटकता हुआ मिला। यह फ्लैट उसे काम पर रखनेवाले परिवार का ही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शिवानी के रूप में हुई है और वह गोयला डेयरी की रहने वाली थी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को जानकारी मिली थी कि द्वारका सेक्टर-19 में अक्षरधाम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में एक घरेलू सहायिका फांसी से लटकती हुई मिली।

पुलिस ने बताया कि आशीष ठाकुर ने फ्लैट किराये पर लिया था और वह अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ वहां पिछले चार-पांच साल से रह रहे थे। पति-पत्नी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और गुरुग्राम में काम करते हैं।

घरेलू सहायिका के शरीर पर बाहरी जख्मों के निशान नहीं हैं। वह पिछले चार-पांच महीने से यहां काम करती थी और यहीं रहती थी। हालांकि समय-समय पर वह घर जाती थी और उसके अभिभावक भी यहां आते थे। डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ है और शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of a domestic help was found hanging in Dwarka, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे