भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला, पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:11 IST2021-03-16T20:11:13+5:302021-03-16T20:11:13+5:30

The body of a BJP worker was found, the party complained to the Election Commission | भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला, पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की

भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला, पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की

सुरी (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च बीरभूम के इलमबाजार इलाके में एक नदी के पास से मंगलवार को भाजपा के 24 वर्षीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है। पार्टी ने इस संबंध में चुनाव से शिकायत की है।

बापी अंकुर का शव नडास गांव की शाल नदी के पास से बरामद हुआ। भगवा पार्टी और अंकुर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

अंकुर के पिता निर्मल अंकुर का कहना है, ‘‘मुझे संदेह है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है।’’

भाजपा के स्थानीय नेता अनिर्बन गांगुली ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दावा किया कि अंकुर के शव पर खून के निशान थे। उन्होंने कहा कि अंकुर की हत्या संभवत: तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय जिंगल ‘खेला होबे’ का नतीजा है।

उन्होंने कहा ‘‘चुनाव आयोग को स्लोगन पर संज्ञान लेना चाहिए। हमने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी है।’’

तृणमूल कांग्रेस के बोलपुर से विधायक और राज्य के मत्स्य पालन मंत्री चन्द्रनाथ सिन्हा ने कहा, ‘‘भाजपा बेकार में इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। मैं पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।’’

सुरी में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of a BJP worker was found, the party complained to the Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे