पंजाब में भाजपा नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है: अविनाश राय खन्ना

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:12 IST2020-12-28T18:12:45+5:302020-12-28T18:12:45+5:30

The alleged attack on BJP leaders in Punjab is a failure of the Congress government led by Amarinder Singh: Avinash Rai Khanna | पंजाब में भाजपा नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है: अविनाश राय खन्ना

पंजाब में भाजपा नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है: अविनाश राय खन्ना

शिमला, 28 दिसंबर वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी के नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

पंजाब के बठिंडा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ किसानों ने कथित रूप से बाधा डाली थी और भाजपा की जिला इकाई द्वारा तैयार किये गये मंच पर तोड़फोड़ की ।

कुछ सप्ताह पहले होशियापुर में भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की कार पर किसानों के एक समूह ने कथित रूप से हमला किया था।

खन्ना ने यहा संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह (हमला) सरकार की विफलता है क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। ’’

कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाजपा से नाता तोड़ लेने के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता तो लंबे समय से मांग कर रहे थे कि पार्टी को राज्य में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ना चाहिए।

खन्ना ने कहा कि भाजपा अब राज्य में विधानसभा की सभी 117 और लोकसभा की 13 सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और इससे पंजाब में पार्टी को जनाधार बढ़ाने का मौका मिलेगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को हल्के में नहीं लिया, इसलिए उसने आंदोलनकारी किसानों के साथ कई दौर की बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The alleged attack on BJP leaders in Punjab is a failure of the Congress government led by Amarinder Singh: Avinash Rai Khanna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे