ओटीटी मंचों पर सरकार के कदम का उद्देश्य सभी विषयवस्तु को एक स्थान पर लाना था:सूचना एवं प्रसारण सचिव

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:39 IST2020-12-16T22:39:05+5:302020-12-16T22:39:05+5:30

The aim of the government's move to OTT forums was to bring all the content in one place: Information and Broadcasting Secretary | ओटीटी मंचों पर सरकार के कदम का उद्देश्य सभी विषयवस्तु को एक स्थान पर लाना था:सूचना एवं प्रसारण सचिव

ओटीटी मंचों पर सरकार के कदम का उद्देश्य सभी विषयवस्तु को एक स्थान पर लाना था:सूचना एवं प्रसारण सचिव

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि ‘ओटीटी’ (ओवर द टॉप) मंचों और ऑनलाइन मंचों पर उपलब्ध समाचार एवं समसामयिक मामलों की विषयवस्तु को मंत्रालय के तहत लाने का उद्देश्य सभी विषयवस्तु को एक स्थान पर लाना था।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘बिग पिक्चर’ सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अमित खरे ने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार की भूमिका चीजों को सुविधाजनक बनाने की है।

नवंबर में कार्य आवंटन नियमावली में हुए संशोधन के बारे में खरे ने कहा कि इस बदलाव का मकसद डिजिटल मंचों पर दिखाई जा रही सभी सामग्री और विषयवस्तु को एक स्थान पर लाना था जो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय है, जबकि डिजिटल मंचों को दूसरे स्थान पर रखना था, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय है।

सरकार ने नवंबर में नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी मंचों और ऑनलाइन मंचों पर उपलब्ध समाचार और समसामयिक विषयों की सामग्री को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत कर दिया था और उसे नीतियां और नियम बनाने की शक्तियां दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The aim of the government's move to OTT forums was to bring all the content in one place: Information and Broadcasting Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे