गोवा के अस्पताल में भर्ती नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

By भाषा | Updated: January 18, 2021 15:42 IST2021-01-18T15:42:37+5:302021-01-18T15:42:37+5:30

Thawarchand Gehlot visited Naik hospitalized in Goa | गोवा के अस्पताल में भर्ती नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

गोवा के अस्पताल में भर्ती नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

पणजी, 18 जनवरी केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने सोमवार को अपने कैबिनेट सहयोगी श्रीपद नाइक से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। नाइक कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद से गोवा के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत अपने विभाग द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आए। इसी दौरान वह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में नाइक से मिलने पहुंचे।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और आयुष मंत्री नाइक (68) 11 जनवरी को पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हादसे के शिकार हुए थे। हादसे में उनकी पत्नी और एक सहायक की मौत हो गई थी।

गहलोत ने कहा, ‘‘नाइक की स्थिति अच्छी है। उन्होंने मुझसे बात की। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि नाइक से मुलाकात के दौरान उन दोनों ने कुछ वर्ष पहले के उन पलों को याद किया जब वे निजी दौरे पर अमेरिका गए थे।

जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने रविवार को एक मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि नाइक ठीक हैं और उनकी स्थिति बहुत बेहतर है। उनका रक्तचाप और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thawarchand Gehlot visited Naik hospitalized in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे