लखनऊ: प्रदेश की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर बराइच में इन दिनों 4 भेड़िए का आतंक जारी है। अभी तक कई लोगों पर हमला कर चुका है और हाल में एक 5 वर्षीय लड़की पर हमला किया। ऐसे में उसके परिवार वालों ने आपबीती बताई और कहा कि वो मंजर काफी खौफनाक था, क्योंकि हमारे घरों में दरवाजे नहीं। इस कारण जानवर को अच्छा खासा समय मिला और उसने हमला कर दिया।
बच्ची के रिश्तेदार वासी अहमद ने कहा, रात के खाने के बाद, वो अपने मां के साथ सोने गई। इस दौरान एक भेड़िया आ गया और उसने हमला कर दिया। जब हमने चिल्लाया तो वह भाग गया, और उन्होंने बताया कि घर में कोई गेट नहीं है।
हालांकि अब जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें बहराइच जिले में आने वाले गांव वासी अपने आप को भेड़िए के हमले से बचाने के लिए सुंदर कांड कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहले चार भेड़ियों को वन विभाग की टीम की मदद से पकड़ लिया गया था। लेकिन, फिर 2 भेड़िए इस बीच भाग निकले और अब उनका लगातार हमला जारी है।