सबरीमला के लिए रवाना हुआ 'थंका अनकी' जुलूस

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:16 IST2021-12-22T18:16:33+5:302021-12-22T18:16:33+5:30

'Thanka Anki' procession leaves for Sabarimala | सबरीमला के लिए रवाना हुआ 'थंका अनकी' जुलूस

सबरीमला के लिए रवाना हुआ 'थंका अनकी' जुलूस

पथनमिथट्टा (केरल), 22 दिसंबर भगवान अयप्पा की पवित्र ‘थंका अनकी’ (स्वर्ण पोशाक) को लेकर वार्षिक जुलूस बुधवार को यहां अराणमुला से सबरीमला मंदिर के लिए रवाना हुआ।

पोशाक को अराणमुला पार्थसारथी मंदिर में रखा जाता है और इसे मंडला तीर्थयात्रा के मौसम के दौरान पहाड़ी मंदिर में ले जाया जाएगा।

भक्तों द्वारा ‘स्वामी शरणं अयप्पा’ मंत्रोच्चार के बीच इसे मोटर चालित रथ पर ले जाया गया। रास्ते में विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के स्वागत के बाद 25 दिसंबर की शाम को जुलूस सबरीमला पहुंचेगा, जहां मंदिर प्रबंधन के प्रतिनिधि इसका स्वागत करेंगे।

मंदिर के सूत्रों ने बताया कि देवता की मूर्ति को उस शाम ‘आरती’ से पहले पवित्र रत्नों से विभूषित किया जाएगा। मंडला पूजा 26 दिसंबर को सबरीमला में की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Thanka Anki' procession leaves for Sabarimala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे