ठाणे: कबाड़ी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:39 IST2021-11-01T21:39:52+5:302021-11-01T21:39:52+5:30

Thane: Two people arrested for trying to kill Kabadi | ठाणे: कबाड़ी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे: कबाड़ी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे,एक नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कबाड़ इकट्ठा करने वाले एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावारे ने बताया कि 30अक्टूबर को अर्जुन वाघे को चेंदानी कोलीवाडा में घायल अवस्था में पाया गया। उस पर चाकू से हमला किया गया था, इसके बाद मुंब्रा के मोहम्मद अंसारी और नवी मुंबई के राबाले इलाके के भीमा पट्टेकर के खिलाफ जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि तीनों एक दूसरे को जानते थे और उनमें से एक व्यक्ति ने पीड़ित की मां के लिए अपमान जनक बातें बोली, इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया और इसी बीच उस पर चाकू से हमला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane: Two people arrested for trying to kill Kabadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे