ठाकरे ने साकीनाका बलात्कार-हत्या मामले को ‘मानवता पर धब्बा’ बताया, त्वरित सुनवाई का वादा किया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 16:36 IST2021-09-11T16:36:45+5:302021-09-11T16:36:45+5:30

Thackeray calls Sakinaka rape-murder case a 'blot on humanity', promises speedy trial | ठाकरे ने साकीनाका बलात्कार-हत्या मामले को ‘मानवता पर धब्बा’ बताया, त्वरित सुनवाई का वादा किया

ठाकरे ने साकीनाका बलात्कार-हत्या मामले को ‘मानवता पर धब्बा’ बताया, त्वरित सुनवाई का वादा किया

मुंबई, 11 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के साकीनाका में एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या को शनिवार को "मानवता पर धब्बा" करार दिया और मामले में त्वरित सुनवाई का वादा किया।

ठाकरे ने कहा कि अपराधी को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। ठाकरे ने एक बयान में कहा, “मामले की सुनवाई तेजी से होगी और आज दम तोड़ने वाली पीड़िता को न्याय मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मामले पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है।”

पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय महिला ने शनिवार तड़के मुंबई के एक नगर निकाय अस्पताल में दम तोड़ा है। उसने बताया कि साकीनाका में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में उसके साथ बलात्कार किया गया और लोहे की रॉड से बर्बरता से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस बाबत 45 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thackeray calls Sakinaka rape-murder case a 'blot on humanity', promises speedy trial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे