किसान समर्थक संगठन के प्रदर्शन के चलते भाजपा के कार्यक्रम में तनाव
By भाषा | Updated: January 10, 2021 19:51 IST2021-01-10T19:51:35+5:302021-01-10T19:51:35+5:30

किसान समर्थक संगठन के प्रदर्शन के चलते भाजपा के कार्यक्रम में तनाव
हिसार, 10 जनवरी हरियाणा के हिसार के सालासार कॉम्प्लेक्स में रविवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा किसान-समर्थक नारे लगाए जाने के बाद तनाव बढ़ गया। तनाव बढ़ता देख पुलिस को इस मामले में दखल देना पड़ा।
पुलिस ने कहा कि एक समूह ने कॉम्प्लेक्स के सामने जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से हाल ही में पारित किये गए तीन कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लेने की मांग की।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने सरकार विरोधी और किसानों के समर्थन में नारे लगाए। घटना के समय कॉम्प्लेक्स में भाजपा के बड़वाला मंडल का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था।
प्रदर्शनकारी आंदोलन विस्तार मोर्चा के बैनर तले कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। जैसे ही वे कॉम्प्लेक्स के निकट पहुंचे, उनके और पुलिस के बीच तीखी कहासुनी हो गई।
मोर्चे की संयोजक ज्योति प्रकाश कौशिक ने कहा कि विभिन्न बाजारों और उनके आसपास शाम के समय दैनिक धरना और जन जागरुकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं ताकि लोगों के बताया जा सके कि केन्द्र सरकार किस तरह लोगों पर ''ईस्ट इंडिया कंपनी जैसे कानून'' थोप रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।