नौकरशाह और सरकार में तनातनीः दिल्ली के परिवहन मंत्री ने आईएएस वर्षा जोशी को लगाई ‘फटकार’

By भाषा | Published: August 5, 2018 04:05 AM2018-08-05T04:05:06+5:302018-08-05T04:05:06+5:30

परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के सचिव सह आयुक्त (परिवहन) वर्षा जोशी के साथ दुर्व्यवहार से दुखी हैं। 

Tension bw Bureaucrats and the government: Transport Minister of Delhi scold IAS Varsha Joshi | नौकरशाह और सरकार में तनातनीः दिल्ली के परिवहन मंत्री ने आईएएस वर्षा जोशी को लगाई ‘फटकार’

नौकरशाह और सरकार में तनातनीः दिल्ली के परिवहन मंत्री ने आईएएस वर्षा जोशी को लगाई ‘फटकार’

नई दिल्ली, 5 अगस्तः आप सरकार और नौकरशाहों के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण हो गये जब परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बैठक के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और परिवहन सचिव वर्षा जोशी को कथित रूप से ‘‘फटकार’’ लगा दी।

सूत्रों ने आज कहा कि गहलोत ने वर्षा को ‘फटकार’ कल उस बैठक के दौरान लगाई जो छह अगस्त को शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के परिवहन विभाग संबंधी प्रश्नों के दिये जाने वाले जवाबों की समीक्षा के लिए आयोजित हुई थी।

वर्षा ने संपर्क किये जाने पर इस मामले में किसी टिप्पणी से इंकार किया। इस मामले में गहलोत ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। परिवहन विभाग संघों के फॉरम ने बयान जारी करके गहलोत पर वर्षा से ‘‘दुर्व्यवहार’’ करने और उनसे माफी मांगने को कहा।

बयान में कहा गया कि परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के सचिव सह आयुक्त (परिवहन) वर्षा जोशी के साथ दुर्व्यवहार से दुखी हैं। मंत्री ने न केवल एक ईमानदार महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार किया बल्कि बैठक में 30 अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अपमान भी किया।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने गहलोत पर अधिकारी को ‘‘अपमानित करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने’’ का आरोप लगाया।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Tension bw Bureaucrats and the government: Transport Minister of Delhi scold IAS Varsha Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे