दिल्ली में टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:56 IST2021-03-31T20:56:37+5:302021-03-31T20:56:37+5:30

Tempo collides with bike in Delhi, two people died | दिल्ली में टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

दिल्ली में टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 31 मार्च उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार को सुबह एक टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी और फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार की पहचान पुरानी दिल्ली के मटिया महल निवासी वहरम खान (34) के रूप में हुई।

उन्होंने बुधवार को बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे कश्मीरी गेट थाने के गश्ती दल ने युधिष्ठिर सेतु से निगम बोध घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर दुर्घटना देखी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क की ओर से आ रहे टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी और फुटपाथ पर चढ़ गया, जहां कुछ लोग सो रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि करीब 35 साल के अज्ञात बेघर व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। खान सहित घायल हुए तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां खान को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल हुए दो अन्य बेघर लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक की पहचान लुधियाना निवासी रमेश (52) के रूप में हुई है जबकि दूसरे घायल की पहचान जाहिर नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि टेम्पो चालक नेहरू विहार निवासी अतीक अहमद को गश्ती दल ने पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। टेम्पो चालक की मां के नाम पर पंजीकृत है।

पुलिस ने बताया कि टेम्पो में कुछ पौधे वगैरह भी रखे हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tempo collides with bike in Delhi, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे