रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2023 18:47 IST2023-09-12T18:46:07+5:302023-09-12T18:47:02+5:30

अयोध्या के सरयू तट पर टेंट सिटी का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। प्रभु श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बड़ी तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है। आशा जाहिर की जा रही है कि दिसंबर तक घरेलू उड़ान प्रारंभ हो जाएगी।

Temples are being decorated and decorated to make Ramlala's Pran Pratistha Mahotsav grand and divine | रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा है

रामनगरी के अनेक मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा है

Highlightsरामनगरी के अनेक मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा हैहनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार और निकास द्वार को और चौड़ा किया जाएगासरजू तट पर टेंट सिटी का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है

अयोध्या: अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए रामनगरी के अनेक मंदिरों को सजाया और संवारा जा रहा है। इसी क्रम में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी पीठ मंदिर के चारों पट्टी के संतों ने बैठक करके निर्णय किया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संभावित आने वाली भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर कि सीढियों को चौड़ा किया जाएगा तथा सीढियों पर एक्सीलेटर और लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे बुजुर्ग और कमजोर श्रद्धालु भी गर्भ ग्रह तक पहुंच सकें। 

पंचायत ने यह भी फैसला किया है कि हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार और निकास द्वार को और चौड़ा किया जाएगा तथा गर्भ ग्रृह के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग को भी चौड़ा करने का निर्णय किया गया है। इसी के साथ ही छोटी देवकाली मंदिर और बड़ी देवकली मंदिर के संचालक गण मंदिर की सजावट में जुट गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में काशी के वैदिक आचार्योकी दो टोलियां अयोध्या पहुंच चुकी है जो राम मंदिर परिसर का अवलोकन कर रही है और ट्रस्ट के पदाधिकारी से पूजन अर्चन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

काशी सहित देश भर के 51 वैदिक आचार्य राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से होगा इसे देखने का कार्य कांची काम कोटि के शंकराचार्य जी करेंगे। राम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त निकलने वाले काशी के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी अयोध्या पहुंच गए हैं।

दूसरी तरफ राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है मंदिर के गर्भ गृह में सागौन की लकड़ी का दरवाजा लगाया जा रहा है और भूतल पर फर्श मकराना के सफेद संगमरमर से सजाई जा रही है। ट्रस्ट सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर के भूतल के फर्श का काम लगभग पूरा हो चुका है। वही मंदिर के स्तंभों में मूर्तियों के निर्माण का काम भी 80% पूर्ण किया जा चुका है। अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले भक्तों की संख्या का अनुमान लगाकर जिला प्रशासन ने 40 पार्किंग स्थलों का चयन किया गया और चयनित स्थलों को राजस्व और पुलिस की टीम ने अवलोकन भी किया है।

अयोध्या के सरयू तट पर टेंट सिटी का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। प्रभु श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बड़ी तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है। आशा जाहिर की जा रही है कि दिसंबर तक घरेलू उड़ान प्रारंभ हो जाएगी। अयोध्या धाम में पंडा गिरी ,पुरोहित तथा ऑटो चालक ,टूर ऑपरेटर गाइड का काम करने वाले व पटरी दुकानदारों को भी प्रशिक्षित करने की योजना है। उनके प्रशिक्षण के लिए नगर निगम विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रहा है जो इन्हें प्रशिक्षित करेंगे। अयोध्या मंडल कि आयुक्त गौरव दयाल जो अयोध्या विकास योजनाओं के नोडल अफसर शासन द्वारा बनाए गए हैं वह बैठकों का दौर चला रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्या-क्या समस्या हो सकती है उनके लिए विभिन्न विभागों द्वारा निराकरण बताई जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा पेइंग गेस्ट स्कीम को भी तेजी से चलाया जा रहा है।

Web Title: Temples are being decorated and decorated to make Ramlala's Pran Pratistha Mahotsav grand and divine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे