दिल्ली के कुछ हिस्से में तापमान 40 डिग्री के पार, एक जून तक लू चलने की आशंका नहीं

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:27 IST2021-05-26T20:27:51+5:302021-05-26T20:27:51+5:30

Temperatures above 40 degrees in some parts of Delhi, there is no possibility of heat wave till June 1 | दिल्ली के कुछ हिस्से में तापमान 40 डिग्री के पार, एक जून तक लू चलने की आशंका नहीं

दिल्ली के कुछ हिस्से में तापमान 40 डिग्री के पार, एक जून तक लू चलने की आशंका नहीं

नयी दिल्ली, 26 मई दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले चार से पांच दिन राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने की आशंका नहीं है।

शहर के तापमान का हाल बताने वाले आईएमडी के सफदरजंग वेधशाला में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

पालम, जफरपुर, मंगेशपुर, नजफगढ़ और पीतमपुरा में क्रमश: 40.6 डिग्री, 40.9 डिग्री, 41.2 डिग्री, 41.8 डिग्री और 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी ने कहा कि एक जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहने की संभावना है, जिसका मतलब है कि इस अवधि में लू चलने की आशंका नहीं है।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक वर्ष 2014 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि मानसून पूर्व की अवधि में लू का रिकार्ड दर्ज नहीं होगा।

सबसे पहले पांच पश्चिमी विक्षोभ और फिर चक्रवात ‘ताउते’ के कारण तापमान नियंत्रित रहा।

मैदानी इलाके में 40 डिग्री से अधिकतम तापमान होने और सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक होने पर पर लू की घोषणा की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temperatures above 40 degrees in some parts of Delhi, there is no possibility of heat wave till June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे