तेलुगु फिल्मनिर्माता दोरास्वामी राजू का निधन

By भाषा | Updated: January 18, 2021 20:27 IST2021-01-18T20:27:32+5:302021-01-18T20:27:32+5:30

Telugu film maker Doraswami Raju dies | तेलुगु फिल्मनिर्माता दोरास्वामी राजू का निधन

तेलुगु फिल्मनिर्माता दोरास्वामी राजू का निधन

हैदराबाद, 18 जनवरी दिग्गज तेलुगु फिल्म निर्माता वी दोरास्वामी राजू का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को यहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 74 वर्षीय राजू को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया।

‘अन्नामय्या’, ‘प्रेसिडेंट गारी पेल्लम’, ‘किरायी दादा’, ‘सीतारमैय्या गारी मनावारालू’ जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण करनेवाले राजू फिल्म वितरक भी थे। ‘अन्नामय्या’ फिल्म विख्यात संत और संगीतकार तल्लापका अन्नामाचार्य के जीवन पर है और इसे तेलुगु सिनेमा के यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिग्गज निर्देशक के राघवेंद्र राव, अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत अन्य ने राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजू ने फिल्मनिर्माता और फिल्म वितरक के तौर पर फिल्म उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telugu film maker Doraswami Raju dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे