हैदराबाद गैंगरेप-हत्याकांड पर गु्स्से में दिखीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, कहा- हम बेटियों को सुरक्षा देने में हो रहे हैं फेल

By रामदीप मिश्रा | Published: December 3, 2019 01:14 PM2019-12-03T13:14:18+5:302019-12-03T13:14:18+5:30

हैदराबाद गैंगरेप-हत्याकांड: सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था।

telangana rape: we are failing in protecting our daughters and women says Harsimrat Kaur Badal | हैदराबाद गैंगरेप-हत्याकांड पर गु्स्से में दिखीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, कहा- हम बेटियों को सुरक्षा देने में हो रहे हैं फेल

File Photo

Highlightsहैदराबाद के पास एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप और फिर उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया है कि हम बेटियों को सुरक्षा देने में फेल हो रहे हैं।

हैदराबाद के पास एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप और फिर उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। लोग त्वरित न्याय के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार (03 दिसंबर) को संसद भवन के बाहर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया है कि हम बेटियों को सुरक्षा देने में फेल हो रहे हैं।

सामाचार न्यूज चैनल एबीपी से बात करते हुए रेप की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है कि आजकल बसों में कैसे छेड़छाड़ होती है और वह अपनी बेटियों को सुरक्षा देने में विफल हो रही हैं। निर्भयाकांड के बाद भी यह सब हो रहा है क्योंकि अपराधियों को पता है कि जो मर्जी वह कर लें कानून उनके पास तक पहुंच नहीं सकता। 

उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगी की कानून व्यवस्था को आउट ऑफ द बॉक्स सोचकर जो पीड़िता की उम्र है उतने महीनों के अंदर सुनवाई करके केस रफा-दफा करें। जितनी छोटी बच्ची हो उतने जल्दी केस में सुनवाई कर मामले को रफा-दफा करें।'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सबसे पहले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि पुलिस को ऐसे मामलों की कोई परवाह नहीं है। 

केंद्रीय मंत्री ने जया बच्चन द्वारा राज्यसभा में दिए गए लिंचिंग के बयान का इशारों-इशारों में समर्थन किया और कहा 'लोग पुलिस के पास न जाकर खुद ही कानून को हाथ में ले रहे हैं। अब सांसद भी इस फीलिंग में आ गए हैं कि पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है, कानून कुछ नहीं कर रहा है, हम खुद ही कर लें, तो बिल्कुल सिस्टम विफल हुआ है।'   

आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। इस मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा चुका है और वे चारों पुलिस हिरासत में हैं।  

Web Title: telangana rape: we are failing in protecting our daughters and women says Harsimrat Kaur Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे