Telangana Legislative Council 2025: 3 सीट, 90 प्रत्याशी, 27 फरवरी को मतदान और 3 मार्च को मतगणना?, चुनाव से दूर बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 17:48 IST2025-02-26T16:04:34+5:302025-02-26T17:48:35+5:30

Telangana Legislative Council 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीनों सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने केवल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारा है।

Telangana Legislative Council 2025 live 3 seats, 90 candidates 3 march counting voting February 27 BRS out BJP and Congress litmus test | Telangana Legislative Council 2025: 3 सीट, 90 प्रत्याशी, 27 फरवरी को मतदान और 3 मार्च को मतगणना?, चुनाव से दूर बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा

file photo

Highlightsभारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) ने चुनाव से दूरी बनाई है।कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।स्नातकों, शिक्षकों और अन्य वर्गों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे।

Telangana Legislative Council 2025: तेलंगाना विधान परिषद की तीन सीटों पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इन तीन सीटों में मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करिमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 15 और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीनों सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने केवल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारा है।

 

भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) ने चुनाव से दूरी बनाई है। केंद्रीय कोयला मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। वहीं, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, गौड़ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी मंडल इकाई के अध्यक्षों के साथ मतदान की तैयारियों पर चर्चा की। भाजपा ने दावा किया कि पार्टी शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ी है और उसके उम्मीदवार, यदि निर्वाचित होते हैं तो स्नातकों, शिक्षकों और अन्य वर्गों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। मतगणना तीन मार्च को होगी।

Web Title: Telangana Legislative Council 2025 live 3 seats, 90 candidates 3 march counting voting February 27 BRS out BJP and Congress litmus test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे