लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बंदी संजय, पेपर लीक से जुड़ा मामला

By अंजली चौहान | Updated: April 6, 2023 09:53 IST

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद का बचाव करते हुए तेलंगाना सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि बंदी संजय पर हो रही कार्रवाई निराधार और राजनीति से प्रेरित है।

Open in App
ठळक मुद्देबंदी संजय को कोर्ट ने 19 अप्रैल तक भेजा हिरासत में एसएससी पेपर लीक केस में बंदी संजय आरोपी है बीजेपी ने केसीआर सरकार पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है

हैदराबाद: एसएससी पेपर लीक मामले में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, यानी 19 अप्रैल तक अब वह जेल में रहेंगे।

करीमनगर से बीजेपी सांसद बंदी संजय को देर रात पुलिस ने उनके आवास पर जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्रवाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

पुलिस के मुताबिक, 3 अप्रैल को माध्यमिर विद्यालय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। इसके बाद एक आरोपी को बीजेपी अध्यक्ष ने स्थिति का फायदा उठाने का निर्देश दिया और उन्हें फिर से प्रसारित करने का काम किया है। 

पुलिस ने कहा, "बीजेपी के राज्य प्रमुख ने इस प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने में सरकार की विफलता के रूप में पेश करने की कोशिश की।"

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद का बचाव करते हुए तेलंगाना सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि बंदी संजय पर हो रही कार्रवाई निराधार और राजनीति से प्रेरित है।

दरअसल, प्रदेश में बंदी संजय बीआरएस सरकार के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की हमेशा आलोचना करते आए हैं वह हमेशा केसीआर सरकार की नीतियों का विरोध करते आए हैं ऐसे में इस कार्रवाई के कारण बीजेपी और बीआरएस दोनों आमने-सामने आ गए हैं। 

क्या है पेपर लीक मामला?

गौरतलब है कि तेलंगाना में मानक 10  एसएससी बोर्ड परीक्षा के तेलुगु प्रश्न पत्र दूसरे दिन मंगलवार 4 अप्रैल को एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लीक हो गया, जब एक छात्र ने दूसरे छात्र से पेपर की तस्वीर साझा की।

ये छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और परीक्षा के दौरान इसे छात्र के भाई के साथ साझा किया गया। पुलिस ने कहा कि पेपर को एक समूह पर पोस्ट किया गया था और बाद में एक आरोपी द्वारा अन्य समूहों में साझा किया गया था, जिसने बंदी संजय कुमार को एक प्रति भी भेजी थी।

पुलिस ने दावा किया है कि बंदी संजय ने एसएससी सार्वजनिक परीक्षा के दौरान छात्रों और उनके माता-पिता के बीच डर पैदा करने की साजिश रचकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की थी, क्योंकि प्रश्नपत्र लीक होने का दोष तेलंगाना प्रशासन पर पड़ेगा।

पुलिस ने यह भी कहा कि बंदी संजय कुमार ने दो अन्य आरोपियों की मदद से सेल फोन पर एक प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर एसएससी के चल रहे पेपर को लीक करने की योजना बनाई थी। 

टॅग्स :Bandi Sanjay KumarतेलंगानाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की