योगी को वोट नहीं दोगे तो चुनाव बाद छोड़ना पड़ेगा राज्य, तेलंगाना के भाजपा विधायक ने की विवादास्पद टिप्पणी

By अनिल शर्मा | Published: February 16, 2022 07:32 AM2022-02-16T07:32:35+5:302022-02-16T07:34:59+5:30

तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने मंगलवार को अपनी एक टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया। राजा ने कथित तौर पर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद नतीजे भुगतने होंगे’।

Telangana BJP MLA T Raja Singh made controversial remarks regarding UP elections | योगी को वोट नहीं दोगे तो चुनाव बाद छोड़ना पड़ेगा राज्य, तेलंगाना के भाजपा विधायक ने की विवादास्पद टिप्पणी

योगी को वोट नहीं दोगे तो चुनाव बाद छोड़ना पड़ेगा राज्य, तेलंगाना के भाजपा विधायक ने की विवादास्पद टिप्पणी

Highlights तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने यूपी सीएम को पक्ष में मतदान करने की अपील की है टी राजा सिंह ने कहा कि जो लोग योगीजी के समर्थन में वोट नहीं करेंगे उन्हें राज्य छोड़ना पड़ेगा

हैदराबादः तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने मंगलवार को अपनी एक टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया। राजा ने कथित तौर पर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद नतीजे भुगतने होंगे’।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने वालों ने कुछ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भाजपा के खिलाफ मतदान किया, इस पर राजा ने उतर प्रदेश में हिंदू मतदाताओं से बाहर आने और तीसरे चरण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

एक वीडियो में भाजपा विधायक ने कहा कि ‘‘जो लोग नहीं चाहते कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापस आएं, उन्हें बताना चाहेंगे कि अगर वे मुख्यमंत्री के नेतृत्व का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें राज्य छोड़ना होगा।’’इसके साथ ही कहा कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं।

भाजपा विधायक द्वारा जारी वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, लेकिन कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई है। जो योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते, ऐसे लोग भारी संख्या में घरों से निकले और मतदान किया।' आगे कहते हैं कि  'मैं हिंदूओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें'।  उन्होंने कहा कि 'चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा जिन लोगों ने योगीजी का समर्थन नहीं किया है।

Web Title: Telangana BJP MLA T Raja Singh made controversial remarks regarding UP elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे