लाइव न्यूज़ :

Telangana Assembly Elections 2023: क्या जनता केसीआर को देगी जनादेश या फिर करेगी कांग्रेस या भाजपा का रूख, जानिए सत्ता का समीकरण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2023 12:04 IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जा रही है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में टीआरएस को कुल 119 सीटों में से 88 सीटें मिली थीं।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा में कड़े टक्कर की उम्मीद है साल 2018 के विधानसभा चुनाव में टीआरएस को कुल 119 सीटों में से 88 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस के खाते में महज 19 सीटों आयी थीं और भाजपा की झोली में एक सीट गिरी थी

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जा रही है। हालांकि साल 2018 के चुनाव में तत्कालीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की आंधी में विपक्षी दल कांग्रेस धराशायी हो गई थी।

दरअसल आज केंद्रीय चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के तारीख का ऐलान करेगा। खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग न केवल तेलंगाना की 119 सीटों बल्कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों, राजस्थान की 200 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच में मतदान करा सकती है। 

अगर हम तेलंगाना विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में टीआरएस को कुल 119 सीटों में से 88 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस के खाते में महज 19 सीटों आयी थीं। इसके अलावा तेलंगाना और देश की सियासत में खासा दखल रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को महज 7 सीटें मिली थीं। भाजपा को 1 सीट और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को 2 सीटें मिली थीं।

बीआरएस की उस जीत के साथ पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने नाम एक और दिलचस्प रिकॉर्ड है कि वो साल 1985 से अभी तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। गजवेल विधानसभा सीट केसीआर की पारंपरिक सीट मानी जाती है।

केसीआर ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर साल 2001 में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी से अलग होकर टीआरएस पार्टी का गठन था, जिसे उन्होंने पिछले साल बीआरएस के नाम से कर दिया था। केसीआर करीमनगर से तीन बार और महबूबनगर सीट से एक बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

तेलंगाना में इस बार के विधानसभा चुनाव बेहद चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि सूबे की सियासत हाल ही में पीएम मोदी के दिये बयान से गर्मा गई है। पीएम मोदी ने एक जनसभा में दावा किया कि मुख्यमंत्री केसीआर ने उनसे कहा था कि वो एनडीए में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने केसीआर के एनडीए में शामिल करने से मना कर दिया था।

वहीं इस मामले में बीआरएस ने पीएम मोदी पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया है। इस बीच कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी बेहद सक्रिय हैं और वो राज्य कांग्रेस के प्रमुख  रेवंत रेड्डी के साथ मिलकर सियासी गोटी बिछाने में लगी हुई हैं। 

इस बीच तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर ने आरोप लगाया कि तेलंगाना कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंट हैं। कुल मिलाकर इस बार के विधानसभा चुनाव में असल परीक्षा मुख्यमंत्री केसीआर की है। देखना यह होगा कि तेलंगाना की जनता उन्हें एक और टर्म के लिए जनादेश देती है या फिर वो कांग्रेस या भाजपा की ओर रूख करती है।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023तेलंगाना चुनावके चंद्रशेखर रावकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील