बिहार में अपराधी और चूहे बेलगाम?, तेजस्वी यादव ने कहा- अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक खा जा रहे चूहे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 22, 2025 16:04 IST2025-05-22T16:03:15+5:302025-05-22T16:04:33+5:30

तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है।

Tejashwi Yadav attack nitish kumar Criminals rats out control in Bihar rats even eating fingers patients hospitals | बिहार में अपराधी और चूहे बेलगाम?, तेजस्वी यादव ने कहा- अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक खा जा रहे चूहे

file photo

Highlightsपुलिस प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार के राज में चौपट हो चुका है।पुलिस आम लोगों को थाने में बुलाकर पीटने का काम कर रही है। जैसा रवैया पुलिस स्टेशन में लोगों के साथ हो रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए बिहार में एनडीए की सरकार में अपराधी तो बेलगाम हैं कि अब चूहे भी बेलगाम हो गए हैं। बिहार सरकार चूहों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है तो अपराधियों पर नकेल कैसे कसेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की सरकार में पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में  हैं। उन्हें पता भी नहीं है कि उनके राज्य में क्या हो रहा है? तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है।

पुलिस प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार के राज में चौपट हो चुका है। पुलिस एक तो अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है, ऊपर से निर्दोष लोगों को पकड़ कर थाने लाती है और उनकी पिटाई की जाकी है। बिहार के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पुलिस आम लोगों को थाने में बुलाकर पीटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब मानवाधिकार तक जाएगा।

जैसा रवैया पुलिस स्टेशन में लोगों के साथ हो रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही लागू हो गया है। सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि चूहे को तो पकड़ पाती नहीं है अपराधियों पर क्या ही कार्रवाई करेगी? प्रदेश में चूहे शराब पी जाते हैं, चूहे बांध काट देते हैं, अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक चूहे खा जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और चूहों का बोलबाला हो गया है। वहीं जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आपको बहस के लिए चुनौती दी है तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में जो लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, वहां तो बहस करते नहीं है।

सवाल पूछने पर मुंह में ताला लगा लेते हैं और अब चैलेंज कर रहे हैं। अगर चैलेंज का शौक है तो माइक लगवाइए, जगह तय करिए क्योंकि सरकार में हैं तो जगह तो वही तय करेंगे और जिस दिन भी बहस करना होगा, उसके एक दिन पहले बता दीजिएगा हम पहुंच जाएंगे।

Web Title: Tejashwi Yadav attack nitish kumar Criminals rats out control in Bihar rats even eating fingers patients hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे