ठळक मुद्देवायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है।शुरू में हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 40 तेजस विमानों के लिए आर्डर दिया गया था।
स्वदेशी तकनीकी से विकसित भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को गोवा में विमानवाहक जहाज पर सफलतापूर्वक उतरा जो उसके नौसेना संस्करण के विकास की दिशा में मील का पत्थर है।
अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षण से विमानवाहक पोत पर उतरने के बाद कुछ ही दूरी पर उसके रुक जाने की क्षमता का पता चला। यह परीक्षण नौसेना के तट पर स्थित परीक्षण केंद्र में किया गया। तेजस का नौसेना संस्करण विकास के चरण में है।
वायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। शुरू में हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 40 तेजस विमानों के लिए आर्डर दिया गया था। पिछले साल वायुसेना ने 50,000 करोड़ रुपये में 83 और तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएज को अनुरोध प्रस्ताव दिया था।