Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप 12 साल से रिलेशनशिप में है तो शादी क्यों कराई?, ऐश्वर्या राय बोलीं- लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने जिंदगी की बर्बाद

By एस पी सिन्हा | Updated: May 26, 2025 17:47 IST2025-05-26T17:45:10+5:302025-05-26T17:47:24+5:30

Tej Pratap Yadav News: क्या लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पता नहीं था? ये लोग नाटक कर रहे हैं कि तेजप्रताप को निकाल दिया गया है।

Tej Pratap Yadav News Tej Pratap relationship 12 years then why get married Aishwarya Rai said Lalu Prasad Rabri Devi ruined my life | Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप 12 साल से रिलेशनशिप में है तो शादी क्यों कराई?, ऐश्वर्या राय बोलीं- लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने जिंदगी की बर्बाद

file photo

Highlightsमुझे इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली। मैं बहुत दुखी हूं। पूरा परिवार तेजप्रताप यादव के साथ है। लालू यादव सामाजिक न्याय की बात कहकर ड्रामा कर रहे हैं।

पटनाः अनुष्‍का यादव प्रकरण के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विवादों में घिर गए हैं। यह प्रेम कहानी सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी एश्वर्या राय ने खुलकर अपनी बातों को रखा है। एश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। जब उन्हें पता था कि उनका बेटा 12 साल से रिलेशन में है तो उसकी शादी क्यों कराई? क्या ये लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पता नहीं था? ये लोग नाटक कर रहे हैं कि तेजप्रताप को निकाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली। मैं बहुत दुखी हूं। पूरा परिवार तेजप्रताप यादव के साथ है। लालू यादव सामाजिक न्याय की बात कहकर ड्रामा कर रहे हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे जब मारा-पीटा गया था तब लालू यादव का सामाजिक न्याय कहां था? उन्होंने लालू फैमिली को ड्रामेबाज बताते हुए कहा क‍ि जब मुझे पीटा गया तो ये लोग कहां थे?

तब सामाजिक न्‍याय कहां था? हर बार मुझे कसूरवार ठहराया गया, लालू परिवार बताए मेरा क्‍या होगा? आज ड्रामा कर रहे हैं, पर मेरी तकलीफ पर सब चुप थे। उन्होंने कहा कि यह परिवार खुद को इतना पावरफुल समझता है कि उन्हे लगता है कि कोई कुछ नहीं कर सकता है। यह लोग बार-बार मुझे बदनाम करने की कोशिश करते हैं।

तेज प्रताप के परिवार से बेदखल किए जाने को ऐश्वर्या ने नाटक बताते हुए कहा कि राबड़ी देवी बेटे के पास गई होंगी और कहा होगा कुछ दिन चुप रहो। बाद में सब मिल जाएंगे। वह कह रहे हैं कि सामाजिक न्याय के लिए बेटे को परिवार से हटाया। वहीं, एलिमनी में बड़ी राशि की डिमांड को ऐश्वर्या ने गलत बताते हुए कहा कि वह लोग हर मामला मेरे ऊपर डाल देते हैं।

सात साल से सबने देखा है कि मेरे साथ क्या हुआ था? अब सच सामने आ गया कि उन्होंने अपने बेटे के रिश्ते छुपाया। ऐश्वर्या राय ने कहा कि उनके परिवार के किसी सदस्य पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है, न मेरे दादाजी, न ही मेरे पिता जी पर कोई केस है। फिर भी मेरे पिता जी मुझे लेकर बार-बार कोर्ट जाते हैं। मेरे लिए यह बहुत शर्मनाक है।

पीएचडी कर रही ऐश्वर्या ने बताया कि वह जब भी इस रिश्ते को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं। यह लोग मुझे फिर से वहीं पर लेकर आ जाते हैं। एक लड़की के लिए यह सब सहना आसान नहीं होता है। तलाक के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा और उन्हें सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की बात है, इसलिए ऐसा ड्रामा रचे हैं। ऐश्वर्या राय ने कहा कि मुझे लालू परिवार ‘घुटन’ का माहौल मिला। कई बार न सिर्फ तेज प्रताप बल्कि घर की अन्य महिलाओं ने भी अपमानित और प्रताड़ित किया। तानों और गालियों का सामना करना पड़ा और एक बार तो कमरे में बंद तक कर दिया गया था।

Web Title: Tej Pratap Yadav News Tej Pratap relationship 12 years then why get married Aishwarya Rai said Lalu Prasad Rabri Devi ruined my life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे