पटाखे फोड़ने के मुद्दे पर किशोर को चाकू मारकर घायल किया
By भाषा | Updated: November 7, 2021 22:02 IST2021-11-07T22:02:37+5:302021-11-07T22:02:37+5:30

पटाखे फोड़ने के मुद्दे पर किशोर को चाकू मारकर घायल किया
नागपुर, सात नवंबर नागपुर के जरीपटका इलाके में पटाखे फोड़ने पर हुए झगड़े में एक किशोर को उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि मोहित सचदेव (19) शनिवार को रात करीब 11 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके में पटाखे फोड़ रहा था और उसके रिश्तेदार नंदनलाल सचदेव (45) ने इस पर आपत्ति जताई।
जरीपटका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और इस दौरान नंदनलाल ने मोहित पर रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।