नशे की हालत में कार चला रहे किशोर ने टैक्सी, साइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत
By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:44 IST2021-03-21T16:44:29+5:302021-03-21T16:44:29+5:30

नशे की हालत में कार चला रहे किशोर ने टैक्सी, साइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत
चंडीगढ़, 21 मार्च पंजाब के मोहाली में 18 वर्षीय एक किशोर ने कथित तौर पर नशे की हालत में मर्सिडीज कार चलाते हुए लाल बत्ती का उल्लंघन करने के बाद पहले एक टैक्सी को और फिर दो साइकिल सवारों टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार चलाने वाले का नाम सम्राट है और वह चंडीगढ़ का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि शनिवार को राधा स्वामी चौक पर हुए हादसे में टैक्सी में सवार धरमप्रीत सिंह और अंकुश नरूला तथा साइकिल सवार राम प्रसाद की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने सम्राट और उसके दोस्तों अर्जुन तथा प्रभनूर पर मामला दर्ज किया है जो घटना के समय कार में मौजूद थे।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि तीनों आरोपी नशे की हालत में थे जब यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीनों वहां से भाग निकले थे और पुलिस या एम्बुलेंस को सूचना नहीं दी थी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने कार से शराब की खाली बोतलें बरामद की।
सिंह के अनुसार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।