तकनीकी सहायक एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 24, 2021 15:43 IST2021-04-24T15:43:30+5:302021-04-24T15:43:30+5:30

Technical assistant arrested for taking one lakh rupees | तकनीकी सहायक एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

तकनीकी सहायक एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 24 अप्रैल राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने पंचायत समिति-सिवाणा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए.) को एक लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी फर्म द्वारा किये गए विभिन्न विकास कार्यों की मजदूरी एवं बकाया बिलों की राशि के भुगतान की एवज में पंचायत समिति सिवाणा का कनिष्ठ तकनीकी सहायक देवेन्द्र मालवीय पंचायत समिति के अधिकारी/कर्मचारियों के कमीशन के रूप में एक लाख रुपए की राशि रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्‍यापन कर शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेन्द्र मालवीय को परिवादी से एक लाख रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Technical assistant arrested for taking one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे