टी सी गुप्ता ने ‘सेवा का अधिकार आयोग’ के मुख्य आयुक्त के तौर पर शपथ ली

By भाषा | Updated: June 15, 2021 22:08 IST2021-06-15T22:08:51+5:302021-06-15T22:08:51+5:30

TC Gupta sworn in as Chief Commissioner of 'Right to Service Commission' | टी सी गुप्ता ने ‘सेवा का अधिकार आयोग’ के मुख्य आयुक्त के तौर पर शपथ ली

टी सी गुप्ता ने ‘सेवा का अधिकार आयोग’ के मुख्य आयुक्त के तौर पर शपथ ली

चंडीगढ़, 15 जून सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी टी सी गुप्ता ने मंगलवार को ‘हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग’ के मुख्य आयुक्त के तौर पर पद की शपथ ली।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने सेवानिवृत्त होने वाले गुप्ता को शपथ दिलाई। खट्टर ने बाद में कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत नागरिकों को सभी विभागों की 500 से ज्यादा सेवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

गुप्ता ने कहा कि वह उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने इस पद के लिये गुप्ता के नाम को अंतिम रूप दिया।

चयन समिति में बतौर सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे।

आयोग का लक्ष्य समय पर नागरिकों को सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराना है और इसका गठन हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TC Gupta sworn in as Chief Commissioner of 'Right to Service Commission'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे