घाटी में नागरिकों को निशाना बनाना डर का महौल बनाने व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश: दिलबाग

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:29 IST2021-10-07T16:29:51+5:302021-10-07T16:29:51+5:30

Targeting civilians in the Valley trying to create an atmosphere of fear and disturb communal harmony: Dilbagh | घाटी में नागरिकों को निशाना बनाना डर का महौल बनाने व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश: दिलबाग

घाटी में नागरिकों को निशाना बनाना डर का महौल बनाने व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश: दिलबाग

श्रीनगर, सात अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर में दो शिक्षकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि नागरिकों खास तौर पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई हत्या का उद्देश्य कश्मीर में डर का माहौल पैदा करना और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना है।

सिंह ने गवर्नमेंट ब्वॉयज सेकेंडरी स्कूल में घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि जो लोग मानवता, भाइचारे और स्थानीय मूल्यों को निशाना बना रहे हैं, वे जल्द ही बेनकाब होंगे।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं नृशंस हैं। ऐसे निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो समाज के लिए काम कर रहे हैं और जिनका किसी से भी कोई लेना-देना नहीं है। यह कश्मीर में डर का वातावरण पैदा करने और सांप्रदायिक रंग देकर यहां के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश है।’’

दो शिक्षकों की हत्या के बाद घाटी में पिछले पांच दिनों में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई है, जिनमें से छह की हत्या शहर में हुई है। मृतकों में से चार घाटी के अल्पसंख्यक समुदाय से थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बार-बार हुए इन हमलों में नागरिकों के मारे जाने का दुख है। हम पिछले मामलों पर काम कर रहे हैं। श्रीनगर पुलिस को कई सुराग मिले हैं और हम जल्द ही इन आतंकी और नृशंस हमलों के जिम्मेदार लोगों को पकड़ लेंगे। मैं आश्वस्त हूं कि पुलिस ऐसे लोगों को बेनकाब करने में सफल रहेगी।’’

उन्होंने इन हमलों को कश्मीर के मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश बताते हुए कहा कि आतंकवादी ‘पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं’ ताकि घाटी में शांति बहाली में बाधा डाली जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कश्मीर के स्थानीय मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश है। यह उन लोगों को निशाना बनाने की कोशिश है जो रोजी-रोटी कमाने यहां आते हैं। यह कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाइचारे की सदियों पुरानी परंपरा को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।’’

पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘ आतंकवादी तो आतंकवादी हैं और वे सीमापार पाकिस्तान की एजेंसियों के इशारे पर काम कर रहे हैं ताकि कश्मीर में अशांति बनी रहे। मैं आशान्वित हूं कि कश्मीर के लोग इस षडयंत्र को नाकाम करेंगे। हम साथ मिलकर काम करेंगे और उनके मकसद को नाकाम करेंगे।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक महिला है।

मृतकों की पहचान शहर के अलूची बाग की निवासी सुपिंदर कौर और जम्मू के निवासी दीपक चांद के रूप में हुई है। ये दोनों संगम इलाके में गवर्नमेंट ब्वॉयज स्कूल में शिक्षक थे।

इससे पहले आतंकवादियों ने शनिवार को श्रीनगर के चट्टाबल के रहनेवाले माजिद अहमद गोजरी की हत्या करण नगर में कर दी थी।

शनिवार को ही रात में बटमालू के रहनेवाले एक अन्य नागरिक मोहम्मद शफी डार को एस डी कालोनी बटमालू में गोली मारी गई, जिसमें वह घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Targeting civilians in the Valley trying to create an atmosphere of fear and disturb communal harmony: Dilbagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे