भाजपा सरकार द्वारा संसद के दोनों सत्रों से पास कराकर नागरिकता अधिनियम को नागरिकता कानून का स्वरूप दिए जाने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार के खिलाफ हो रहे एक इसी तरह के प्रदर्शन के आयोजन को दौरान तमिल लेखक नेल्लई कन्नन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
टीओआई के मुताबिक, इसके बाद लेखक के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान लेखक निल्लई की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
इसके बाद प्रदर्शनों के दवाब में आकर 01 जनवरी को तमिलनाडु पुलिस ने लेखक को पेरम्बलुर में गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि नेल्लई कन्नन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी धरने पर बैठे थे।