तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, CISF की फायरिंग रेंज के पास खेल रहे 11 साल के बच्चे के सिर में लगी गोली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 15:22 IST2021-12-30T15:09:08+5:302021-12-30T15:22:03+5:30

तमिलनाडु के पुड़ुकोट्टई जिले में 11 साल के एक बच्चे के सिर में गोली लग गई। बच्चा सीआईएसएफ की फायरिंग रेंज के पास खेल रहा था। उस समय सीआईएसएफ के जवान अभ्यास में जुटे थे।

Tamil Nadu stray bullet hits 11 year old on during CISF practice session | तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, CISF की फायरिंग रेंज के पास खेल रहे 11 साल के बच्चे के सिर में लगी गोली

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतमिलनाडु के पुड़ुकोट्टई में सीआईएसएफ की फायरिंग रेंज के पास हादसा।फायरिंग रेंज के पास खेल रहा था बच्चा, तभी एक गोली उसके सिर में आ लगी।सिर में गोली लगने के बाद से लड़का गंभीर रूप से घायल है, मामले की जांच भी शुरू।

चेन्नई: तमिलनाडु के पुड़ुकोट्टई में गुरुवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की फायरिंग रेंज के पास खेल रहे 11 वर्षीय एक लड़के के सिर पर गलती से गोली आ लगी। उस समय सीआईएसएफ के जवान अभ्यास कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। 

गंभीर रूप से घायल लड़के का फिलहाल तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार जब परिसर में कर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा था, तभी सीआईएसएफ के एक जवान की राइफल से निकली गोली उस लड़के को जा लगी जो रेंज से कुछ दूरी पर खेल रहा था।

हादसे के बाद तत्काल सीआईएएसएफ जवान मदद के लिए दौड़े और लड़के को पुडुकोट्टई सरकारी अस्पताल ले गए। हालांकि उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लड़के के सिर से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन करना होगा। 

आखिरी अपडेट के मुताबिक बच्चे को अभी तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल लड़के की पहचान पुडुकोट्टई जिले के नर्थमलाई गांव के पुगाझेंधी के तौर पर हुई है। वह जिले में अपने दादा के घर के पास खेल रहा था।

वहीं, घटना के बाद पुडुकोट्टई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा कैसे हुआ इस बारे में पुलिस ने सीआईएसएफ के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। इस बीच लड़के के साथ तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे पुडुकोट्टई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिर में गोली लगने के बाद से लड़का गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बच्चे को अचेत अवस्था से बाहर लाने की कोशिश कर रही है।

Web Title: Tamil Nadu stray bullet hits 11 year old on during CISF practice session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamil Nadu