तमिलनाडु: नीलगिरि और आस-पास के इलाके में कड़ाके की सर्दी

By भाषा | Published: February 12, 2021 03:09 PM2021-02-12T15:09:25+5:302021-02-12T15:09:25+5:30

Tamil Nadu: severe winter in Nilgiris and surrounding areas | तमिलनाडु: नीलगिरि और आस-पास के इलाके में कड़ाके की सर्दी

तमिलनाडु: नीलगिरि और आस-पास के इलाके में कड़ाके की सर्दी

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 12 फरवरी तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कई इलाकों में सर्द हवाहों ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया है। शुक्रवार सुबह यहां कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से लेकर इससे चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार घने कोहरे और ठंड के कारण इस पर्यटन शहर में सरकारी वनस्पति उद्यान में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे रहा। इसी तरह बाहरी इलाकों सांडिनल्ला और चिन्नमंगल में तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिससे लोग अपने-अपने घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गये।

सूत्रों ने बताया कि ठंड की वजह से कूनूर, कोठागिरि और उधगमंडलम में करीब 1,000 एकड़ में लगे चाय के पौधे नष्ट हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: severe winter in Nilgiris and surrounding areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे