तमिलनाडु विधानसभा चनुाव में 71.79 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:59 IST2021-04-06T23:59:41+5:302021-04-06T23:59:41+5:30

Tamil Nadu Legislative Assembly Chanau recorded 71.79 percent polling | तमिलनाडु विधानसभा चनुाव में 71.79 प्रतिशत मतदान हुआ

तमिलनाडु विधानसभा चनुाव में 71.79 प्रतिशत मतदान हुआ

चेन्नई, छह अप्रैल तमिलनाडु विधानसभा के लिए मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया और 71.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने संवाददाताओं से कहा कि आगे की जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन और वीवीपैट ने अच्छी तरह काम किया और एक प्रतिशत से भी कम मशीनों को बदलने की जरूरत पड़ी।

कल्लाकुरीचि में सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान हुआ और चेन्नई में सबसे कम 59.40 प्रतिशत मतदान हुआ। कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के आंकड़े बाद में आएंगे।

तमिलनाडु में कुल 6.28 करोड़ मतदाता हैं और विधानसभा चुनाव में कुल 3,998 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Legislative Assembly Chanau recorded 71.79 percent polling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे