तमिलनाडु चुनाव: अन्नाद्रमुक ने परिवार की महिला मुखिया को प्रति माह 1,500 रूपये देने का वादा किया
By भाषा | Updated: March 9, 2021 01:16 IST2021-03-09T01:16:22+5:302021-03-09T01:16:22+5:30

तमिलनाडु चुनाव: अन्नाद्रमुक ने परिवार की महिला मुखिया को प्रति माह 1,500 रूपये देने का वादा किया
चेन्नई, आठ मार्च तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनने के बाद परिवार की महिला मुखिया को हर महीने बतौर सहायता 1500 रुपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसकी घोषणा की ।
पलानीस्वामी ने सत्ता में लौटने पर सभी परिवारों को हर साल छह रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करने की भी घोषणा की।
वहीं, एक दिन पहले ही विपक्षी द्रमुक ने चुनावी वादा करते हुये परिवार की महिला मुखिया को एक हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था।
हालांकि, अन्नाद्रमुक ने कहा कि उसने द्रमुक की घोषणा नकल नहीं की है और यह उसके कार्यक्रम में पहले से शामिल था।
महिला दिवस के मौके पर सोमवार को अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता एवं मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो परिवार की महिला प्रमुख को हर महीने 1500 रुपये की सहायता दी जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।