तमिलनाडु : 'पुलिस मुठभेड़' में अपराधी की मौत

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:57 IST2021-10-15T22:57:44+5:302021-10-15T22:57:44+5:30

Tamil Nadu: Criminal killed in 'police encounter' | तमिलनाडु : 'पुलिस मुठभेड़' में अपराधी की मौत

तमिलनाडु : 'पुलिस मुठभेड़' में अपराधी की मौत

तूतीकोरिन, 15 अक्टूबर तमिलनाडु के तूतीकोरिन में युवक की हत्या में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। अपराधी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर छुरे से हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस फायरिंग में उसकी जान चली गई।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब आरोपी व्यक्ति वी दुरईमुरुगन ने मुथैयापुरम पोट्टलकाडु इलाके में उसे घेर चुके पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय दुरईमुरुगन के खिलाफ तूतीकोरिन सहित आठ जिलों में 35 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के सात मामले भी शामिल हैं।

पिछले हफ्ते एक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में उसकी तलाश कर रहे पुलिस कर्मियों ने उसे पोट्टलकाडु में देखा।

तेनकासी जिले के पवूरचट्टीराम के रहने वाले जगदीश के अपहरण और हत्या के मामले में दुरईमुरुगन मुख्य आरोपी था। जगदीश के शव को तिरुनेलवेली में दफनाया गया था।

पुलिस ने यहां कूटमपुली तिरुमलयापुरम के निवासी दुरईमुरुगन को देखते ही आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।

अधिकारी ने कहा, ''उसने पहले एक कांस्टेबल पर छुरे से हमला किया और जब एक उप-निरीक्षक (एसआई) ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तथा चेतावनी दी, तो उस पर भी छुरे से हमला कर दिया। एसआई ने आत्मरक्षा में तीन राउंड गोलियां चलाईं।''

पुलिस टीम द्वारा पीछा करते समय दुरईमुरुगन के साथ रहे उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

तमिलनाडु में एक हफ्ते में यह दूसरी 'मुठभेड़' है।

कुछ दिन पहले, चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में बंदूक दिखाकर एक महिला से कथित तौर पर सोने की चेन छीनने वाले झारखंड के निवासी को 'पुलिस मुठभेड़' में मार गिराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Criminal killed in 'police encounter'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे