तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन वर्षा प्रभावित जिलों के दौरे पर चाय दुकान पर रूके, लोगों से की बात

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:35 IST2021-11-12T19:35:13+5:302021-11-12T19:35:13+5:30

Tamil Nadu: Chief Minister Stalin stops at a tea shop on a tour of rain-affected districts, talks to people | तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन वर्षा प्रभावित जिलों के दौरे पर चाय दुकान पर रूके, लोगों से की बात

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन वर्षा प्रभावित जिलों के दौरे पर चाय दुकान पर रूके, लोगों से की बात

चेन्नई,12 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बारिश प्रभावित चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों का शुक्रवार को दौरा किया और इस दौरान वह एक चाय दुकान पर थोड़ी देर रूके और लोगों से बातचीत की। साथ ही, उन्होंने अपने दौरे पर जलमग्न इलाकों में गाद साफ करने में शामिल सफाईकर्मियों से भी बातचीत की।

चेन्नई की तरह ही दोनों पड़ोसी जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने और जलमग्न इलाकों से पानी निकालने के लिए त्वरित उपाय किये।

चेंगलपट्टू जिले के कीझाकोत्तैयुर में मुख्यमंत्री एक चाय दुकान पर रूके और लोगों से बातचीत की। जब वह चाय पी रहे थे, तभी चाय दुकान पर काम करने वालों सहित कुछ युवकों ने उनके साथ एक ‘सेल्फी’ (स्मार्ट फोन से तस्वीर) लेने का अनुरोध किया, जिसके लिए उन्होंने मुस्कुरा कर हामी भरी।

जिले के तम्बारम में स्टालिन ने सफाईकर्मियों से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Chief Minister Stalin stops at a tea shop on a tour of rain-affected districts, talks to people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे