बंगाल में तृणमूल और सुवेंदु अधिकारी के बीच बातचीत बेनतीजा रही, जल्द होंगी और बैठकें

By भाषा | Published: November 24, 2020 12:49 AM2020-11-24T00:49:52+5:302020-11-24T00:49:52+5:30

Talks between Trinamool and Suvendu Adhikari in Bengal remained inconclusive, meetings will be held soon | बंगाल में तृणमूल और सुवेंदु अधिकारी के बीच बातचीत बेनतीजा रही, जल्द होंगी और बैठकें

बंगाल में तृणमूल और सुवेंदु अधिकारी के बीच बातचीत बेनतीजा रही, जल्द होंगी और बैठकें

कोलकाता, 23 नवंबर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उनके मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही और इस संबंध में जल्द ही और बैठकें होने की संभावना है। अधिकारी फिलहाल पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं और राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय, जिन्हें अधिकारी के साथ बातचीत करने का काम सौंपा गया है, ने सोमवार शाम को उत्तरी कोलकाता के एक स्थान पर मंत्री से मुलाकात की और लगभग दो घंटे तक चर्चा की।

एक सप्ताह में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बैठक है।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह एक खुली बैठक थी। यह बेनतीजा रही, लेकिन बहुत जल्द वार्ता के और दौर आयोजित होंगे।’’

हालांकि, रॉय और अधिकारी दोनों बैठक के बारे में कुछ नहीं बोले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks between Trinamool and Suvendu Adhikari in Bengal remained inconclusive, meetings will be held soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे