लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने शिंदे सरकार पर तंज कसते हुए पूछा, "अगर 2019 में एनसीपी-भाजपा का गठबंधन नहीं टूटता तो क्या उसे 'अनैतिक' कहा जाता?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 17, 2022 14:37 IST

शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों ने कहा था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया था, वो अनैतिक था।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने शिवसेना के बागी विधायकों से पूछा क्या 2019 में भाजपा-एनसीपी गठजोड़ "स्वाभाविक" थाशिवसेना शिंदे गुट के विधायकों ने आरोप लगाया था कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 'अनैतिक' थाराउत ने कहा कि जिस तरह शिंदे ने बगावत की थी, उसी तरह अजीत पवार ने भी बगावत की थी

मुंबई: महाराष्ट्र की नवगठित भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार को घेरते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को प्रश्न खड़ा कि क्या साल 2019 में राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा-एनसीपी गठजोड़ "स्वाभाविक" था।

संजय राउत ने यह प्रश्न उस संबंध में की है, जिसमें शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों ने कहा था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया था, वो अनैतिक था।

भाजपा-शिवसेना के बीच चले लगभग तीन दशकों का गठबंधन साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद उस समय टूट गया था, जब 56 विधायकों वाली शिवसेना ने 105 विधायकों वाले भाजपा के सामने मुख्यमंत्री पद साझा करने की शर्त रख दी थी।

इसके बाद भाजपा ने सरकार बनाने के लिए एनसीपी नेता अजीत पवार से भीतरखाने बात की और उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया था।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आनन-फानन में भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ दिला दी थी, लेकिन भाजपा की यह रणनीति काम नहीं आयी और तीन दिन बाद अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार की शरण में लौट आये और देवेंद्र फड़नवीस की सरकार गिर गई थी।

उसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस से बात करके सूबे में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाकर भाजपा के विपक्ष में बैठने पर मजबूर कर दिया था।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के साप्ताहिक कॉलम 'रोकठोक' में संजय राउत ने कहा कि आज जिस तरह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवेसना से बगावत करके भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, ठीक उसी तरह साल 2019 में अजीत पवार ने भी एनसीपी से बगावत करके भाजपा के साथ सरकार बनाई थी।

राउत लिखते हैं कि तब तो भाजपा विधायकों ने नेतृत्व के सामने यह नहीं कहा था कि एनसीपी उनकी पार्टी को खत्म कर देगी। राउत ने कहा, "अगर एसीपी-भाजपा का गठबंधन नहीं टूटता तो क्या उसे अनैतिक गठबंधन कहा जाता? राजनीति में कुछ भी नैतिक और अनैतिक नहीं नहीं होता है।"

इसके साथ ही संज राउत ने कहा, साल 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जब सरकार गठन में देरी हुई तो एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा, "एनसीपी चीफ शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध थे और भाजपा ने उस समय भी एनसीपी के समर्थन अस्वीकार नहीं किया था।"

राउत ने व्यंग्य करते हुए कहा कि दीपक केसरकर और उदय सामंत जैसे बागी विधायक, जो आज शिंदे खेमे में हैं। कभी शरद पवार से "सर्टिफिकेट" लेकर शिवसेना में शामिल हुए थे। राउत ने कहा, "क्या उन्हें एनसीपी से नफरत करनी चाहिए? राजनीति में हमेशा नैतिकता से ज्यादा स्वार्थ हावी रहता है।"

 राउत ने अपने लेख में दावा किया कि दिल्ली की सरकार कभी नहीं चाहती कि महाराष्ट्र का नेतृत्व स्वतंत्र रूप से शासन करे, वो इसे खींचकर हमेशा अपने नीचे रखना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया, "शिवसेना में इसलिए फूट पैदा की गई क्योंकि दिल्ली की सरकार इस बात को अच्छे समझ रही थी कि शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे भविष्य में राष्ट्रीय नेता के तौर पर उभर सकते हैं।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :संजय राउतशिव सेनाNCPअजित पवारदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की