तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, नतीजे आने के बाद दिल्ली पुलिस आगे करेगी कार्रवाई

By निखिल वर्मा | Updated: April 23, 2020 10:58 IST2020-04-23T10:54:12+5:302020-04-23T10:58:31+5:30

लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Tablighi Jamaat chief Maulana Saad has tested for Covid-19 | तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, नतीजे आने के बाद दिल्ली पुलिस आगे करेगी कार्रवाई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमौलाना साद ने कहा है कि वह दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं और मरकज में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होती हैमौलाना साद ने कहा है कि डॉक्टरों के सलाह पर मैं क्वारंटाइन पर था और पुलिस को इस तथ्य और मेरे ठिकाने के बारे में पता था

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद कंधालवी ने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है, हालांकि टेस्ट के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं। इससे पहले मौलान साद 14 दिन का क्वारंटाइन पूरे कर चुके हैं। यह जानकारी मौलाना साद के वकील फुजेल अय्यूब ने दी है। दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले मौलाना साद को कोरोना वायरस टेस्ट करवाने के लिए कहा था। दिल्ली पुलिस रिपोर्ट आने के बाद मौलाना साद को समन जारी कर सकती है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने निजामुद्दीन मरकज मामले में 31 मार्च को मौलान साद समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिन्दुस्तान टाइम्स ने साद के वकील से बात की है। जब उनके वकील से पूछा गया कि मौलाना साद पुलिस के सामने पूछताछ के लिए कब पेश होंगे, तो उन्होंने कहा, साद के बेटे की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई है। मौलाना साद को मिले दो नोटिस का जवाब दे दिया गया है। उन्हें कोरोना वायरस जांच के लिए कहा गया था जो हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मौलाना साद अधिकारियों के संपर्क में हैं।

दो दिन पहले तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद ने उपचार के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों से रक्त प्लाज्मा दान करने की अपील की ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके।   मंगलवार को जारी एक पत्र में कंधालवी ने कहा कि वह और तबलीगी जमात के कुछ अन्य सदस्यों ने खुद को क्वारंटाइन में रखा हुआ है। 

कंधालवी ने कहा कि खुद को पृथकवास में रखे ज्यादातर सदस्यों में कोराना वायरस की जांच में कोई संक्रमण नहीं पाया गया। उन्होंने कहा ‘‘जो संक्रमित पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर का इलाज चल रहा है और अब वे स्वस्थ हो चुके हैं। मैं और कुछ अन्य ने खुद को क्वारंटाइन में रखा हुआ है।’’इससे पहले कांधलवी ने सोमवार को अपने अनुयायियों से अपील की थी कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें। 

निजामुद्दीन मरकज: मौलाना साद ने कहा, दिल्ली पुलिस मेरे ठिकाने को जानती थी, नहीं मिला ईडी का नोटिस

Web Title: Tablighi Jamaat chief Maulana Saad has tested for Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे